माँ अम्बे नर्सिंग इस्टीटयूट में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
अल्मोड़ा । मकेड़ी । पिथोरागढ़ रोड स्थित माँ अम्बे इस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल सांइसेस में शनिवार को 75 वॉ आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस्टीटयूट के सभागार में कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी, अल्मोड़ा डॉ0 आर0सी0 पंत, जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्री ललित लटवाल जी, इस्टीटयूट के चेयरमैन ठा0 संदीप सिंह ने दीप प्रजवल्लित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 आर0सी0 पंत जी ने नर्सिंग के छात्र छात्राओं को आजादी के लिये शहीद हुए वीर सपूतो के जीवन के बारे में बताया और वर्तमान समय में मेडिकल क्षेत्र में एकउज्जवल भविष्य को पाने के गुर सिखाए। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्री ललित लटवाल जी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग का अहम योगदान है। कोविड महामारी में भी डॉक्टरों के साथ मिलकर नर्सों ने लोगो की जान बचाकर मरीजों के लिए देवदूत बनी है और अब नर्सिंग प्रोफेशन को और भी वायदा आदर और सम्मान के साथ देखा जा रहा है। इस मौके पर नर्सिंग छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस्टीटयूट के चेयरमैन ठा0 संदीप सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रतीक चिन्ह और शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में इंस्टीट्îूट की वाईस चेयरमैन श्रीमती प्रीति पाल, प्रबंधक मंदीप सिंह, अधिवक्ता, रोहित कार्की, सूरज सिरारी, आस्था सिंह, नर्सिंग ट्यूटर सचिन बनग्याल, गायत्री चम्याल, शुभम रुंग्याल, सुरजीत कौर, शेर सिंह, ललित, देवेंद्र सिंह, भावना भट्ट, शुभम, दीपक, सुरेन्दर एवं छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।