अम्मा जी ने फेसबुक पर लगाई गुहार,अल्मोड़ा पुलिस सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी से निभा रही
फिर क्या…अल्मोड़ा पुलिस पहुॅची अम्मा जी के द्वार
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा चलाई जा रही पहल उम्मीद का लाभ प्राप्त कर रहे हैं जरूरतमंद
अल्मोड़ा । प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने लाॅकडाउन के दृष्टिगत कर्तव्य पालन में लगे समस्त पुलिस बल को अपने कर्तव्यों के साथ-साथ जरूरतमन्दों की मदद हेतु चलायी जा रही पहल उम्मीद, पर अल्मोड़ा पुलिस सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी से निभा रही है। उम्मीद पहल पर सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ितों द्वारा की जा रही फरियाद पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा स्वयं प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए दर-दर जीवन रक्षक दवाइयाॅ पहुॅचाई जा रही हैं। इसी दौरान उम्मीद पहल पर अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज में श्री अमित रावत समाजसेवी द्वारा श्रीमती झपरी देवी पत्नी स्व0 दामोदर खन्तवाल ग्राम कोट जसपुर पो0 बाॅगीधार जो कि *शुगर, अस्थमा आदि बिमारी से पीड़ित हैं*, जिनका इलाज बृजलाल अस्पताल से चल रहा था, उनकी दवाइयाॅ समाप्त हो जाने के कारण *अम्मा जी की एक मार्मिक वीडियो अपलोड की* गयी थी। जो कि जनपद से 180 किलोमीटर दूरस्थ क्षेत्र है। जिस पर मीडिया सैल में तैनात हेमा ऐठानी एवं महेन्द्र द्वारा अम्मा जी से फोन के माध्यम से वार्ता किये जाने पर जल्द ही दवा प्राप्त होने का आश्वासन दिया गया। *एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तल्काल बृजलाल हास्पिटल से दवाइयाॅ मॅगवाकर अम्मा जी तक पहुॅचाई* गयी जो कि जनपद के सबसे दूरस्थ क्षेत्र सल्ट से 04 किलोमीटर पैदल मार्ग है। अपनी दवाइयाॅ एवं फल देखकर अम्मा जी में जीने की एक उम्मीद जाग गयी, और अम्मा जी से अल्मोड़ा पुलिस कोरोना संक्रमण से लड़ने का आर्शीवाद लेकर अपनी ड्यूटी में वापसी लौटी।