शराब पीकर हुडदंग मचाने व नियमों का उल्लंघन करने पर अल्मोड़ा पुलिस ने 27 व्यक्तियों पर की कार्यवाही, 01 व्यक्ति गिरफ्तार
अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा लाॅकडाउन नियमों का पालन कराने एवं उलंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लोगों को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनाॅक- 16.06.2020 को लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कुल- 05 व्यक्तियों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। *थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री रमेश सिंह बोरा* द्वारा चैकिंग के दौरान मनी रोड सोमेश्वर के पास *जयपाल सिह पुत्र तारा सिह निवासी मल्ली लखनाडी* सोमेश्वर को न्यूसैंस पैदा करने व शराब पीकर हंगामा करने पर गिरफ्तार करते हुए धारा 81 उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। यातायात नियमों की अवहेलना करने पर *21 वाहन चालकों के विरूद्व* मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 19800 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।