टपकती छत को तिरपाल ओढ़ाकर, प्रवासी के चेहरे पर अल्मोड़ा पुलिस ने बिखेरी मुस्कान

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण से बचने हेतु लाॅकडाउन के चलते  भुवन राम पुत्र गोविंद राम गाॅव पैली, पो0- तड़ागताल, खीड़ा चौखुटिया अल्मोड़ा कुछ दिनों पहले सपरिवार दिल्ली से अपने घर लगभग- *15 साल बाद वापस आया, जिसका घर काफी जीण-क्षीर्ण हालत में था,* इसी में रहने लगा। परन्तु बारिश के कारण घर की पूरी छत टपकनी शुरू हो गयी। भुवन राम अपने परिवार के साथ इस टपकती छत/खाद्य सामग्री की समस्या से परेशान होकर उन्होंने अपने ग्राम प्रधान के माध्यम से खीड़ा चौकी एवं मासी चौकी को सूचित किया। सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी खीड़ा फिरोज आलम एवं चौकी प्रभारी मासी श्री सुनील धानिक द्वारा मौके पर जाकर स्थिति को देखा तो दो कमरों का मकान जो काफी पुराना जीर्ण- क्षीर्ण हालत में था।प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा की पहल उम्मीद पर हर जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद की जाय इस पर खरा उतरते हुए दोनों चौकी प्रभारियों द्वारा* निर्णय लिया कि श्री भुवन राम के परिवार को बारिश से बचाने के लिए मदद किया जाना आवश्यक है। चौकी प्रभारी मासी एवं खीड़ा द्वारा अपनी टीम का0 संजय कुमार, का0 अनिल सिंह, का0 जबर, का0 अनिल कुमार के साथ जाकर निजी व्यय पर घर की टपकती छत को मोटी तिरपाल ओढ़ाकर परेशान भुवन की मदद की गयी, जिससे वह निश्चिन्त अपने घर में रह सके तथा उनके परिवार हेतु राशन, खाद्य सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर, दस्ताने, साबुन इत्यादि सहायतार्थ दी गयी। उन्हें पूरे अल्मोड़ा पुलिस की ओर से आश्वासन दिलाया गया कि यदि किसी भी चीज की या अन्य कोई भी समस्या हो तो हर सम्भव मदद की जायेगी। पुलिस के इस मानवीय पहल से श्री भुवन राम अत्यन्त भावुक हो उठा एवं खुशी के आॅसुओं के साथ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *