निजी स्कूलों में आरटीई का पालन न करने का आरोप
श्रीनगर गढ़वाल, । आरटीआई कार्यकर्ता कुशलानाथ ने श्रीनगर निजी, मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों आरटीई एक्ट का पालन न करने के आरोप लगाये है। इस संदर्भ में कुशलानाथ ने शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि श्रीनगर के निजी एंव मान्यता प्राप्त की भूमि एंव आरटीई एक्ट 2009 एंव नियमावली 2011 के मानकों को पूर्ण नहीं करती है। कहा कि विद्यालय के ओर से जमा किए गये स्वघोषणा पत्रों की भौतिक सत्यापन किए जाने की मांग की है। कहा कि दस वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्यालयों की ओर से आइटीई के मानक पूरे नहीं कर पाई है। उन्होने शिक्षा मंत्री से निजी, मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की एसआईटी जांच करवाएं जाने की मांग की है।