हरीश रावत मुख्यमंत्रित्वकाल में हुआ प्रदेश का चहुमुखी विकास- महेश जोशी
देहरादून। कांग्रेस नेता महेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को उनके जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की । उंन्होने कहा कि परमात्मा उन्हें स्वस्थ खुशहाल रखे और उनके अनुभव का लाभ प्रदेश को व कांग्रेस को मिलता रहे ।वो कांग्रेस के परिवार के मुखिया के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के नाते दिशा निर्देश देते रहे जिसका अनुपालन सभी कार्यकर्ता करते है । उंन्होने कहा कि अभी कांग्रेस व प्रदेश बुरे दौर से गुजर रही है ऐसे विकट समय मैं प्रदेश को हरीश रावत जैसे अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है ।उंन्होने कहा कि हरीश रावत मुख्यमंत्रित्व काल मे प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ ।उंन्होने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर वर्ग जाति समुदाय के व्यक्ति को तवज्जो दी । उंन्होने प्रदेश के विकास का खांका तैयार कर उन्हें क्रियान्वित करने का कार्य किया । उंन्होने अपने अनुभव का लाभ प्रदेश की जनता को दिया और उनकी योग्यता के अनुसार काम दिये । पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर ग्रामीण स्तर पर स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा दे कर उनसे पहाड़ी उत्पाद की बिक्री करवाकर मुनाफे में भागीदार बनाया । इंदिरा अम्मा कैंटीन के माध्यम जहाँ गरीब तबके के व्यक्ति को मात्र बीस रुपये में भोजन की व्यवस्था की वही महिलाओ को स्वयम सहायता समूह के माध्यम से इंदिरा अम्मा केंटीन से जोड़कर सरकार के माध्यम से रियायटी दर पर राशन मुहैया कराया । उंन्होने सुदूरवर्ती क्षेत्रो में रहने वाले व्यक्ति व उसके परिवार की आर्थिक जरूरतों का ख्याल रखते हुये उन्हें आर्थिक लाभ दिया । उंन्होने कहा कि उत्तराखंड आज युवावस्था में प्रवेश। कर चुका है ऐसे में उसके विकास को तवज्जो दी जानी चाहिए जिससे वो विकास की दौड़ में अग्रणी भूमिका निभा सके इसके लिए हरीश रावत जैसा योग्य अनुभवी यहाँ की परिस्थितियों भोगोलिक संरचना सामाजिक राजनीतिक अनुभव से प्रदेश को संवारने के काम कर सकते है ।