हक-हकूक के सभी अधिकार मिले : किशोर
हल्द्वानी,। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड के लोगों को वनवासी घोषित करने की मांग उठाई है। किशोर ने कहा कि लोगों को हक-हकूक के सभी अधिकार मिलने चाहिए। इसके अलावा केंद्रीय नौकरियों में भी आरक्षण दिया जाए। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर ने कहा कि उत्तराखंड का अधिकांश भू-भाग जंगलों से घिरा है। पर्यावरण को बचाने और संरक्षण में यहां के लोगों की अहम भूमिका है। जिसका लाभ उन्हें मिलना चाहिए। वन अधिकारों के लिए पूर्व में आंदोलन भी किया गया था। अब सत्ता पक्ष के लोगों से मुलाकात कर इस मुद्दे पर समर्थन मांगा जाएगा। इसके अलावा पार्टी के विधायक भी विधानसभा में इस मामले को रखेंगे। जरूरत पड़ी तो जनजागरूकता अभियान के साथ आंदोलन भी किया जाएगा। वहीं किशोर ने प्रदेश के युवाओं को केंद्रीय नौकरियों में आरक्षण की पैरवी भी की। वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, खजान पांडे, हुकुम सिंह कुंवर मौजूद रहे। पार्टी में सब ठीक अल्मोड़ा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर मचे घमासान को लेकर किशोर ने कहा कि पार्टी में अब सब ठीक है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को किशोर ने बड़ा भाई बताया। हालांकि अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष पद को लेकर कुंजवाल की नाराजगी पर उन्होंने चुप्पी साध ली। इंदिरा ने गंगापुर के ग्रामीणों को दिया समर्थन हल्द्वानी रू काठगोदाम सर्किट हाउस के पास स्थित गंगापुर गांव में बिजली पहुंचाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी बुद्ध पार्क में धरना जारी रहा। इस बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने धरनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समर्थन देने के साथ डीएफओ को फोन कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। बीडीसी मेंबर अर्जुन बिष्ट ने कहा कि मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान बलजीत सिंह, नीरु रैक्वाल, राजन भगवान संभल, बसंत सनवाल व गणेश पारखी मौजूद रहे।