अखिल भारतीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जन जागृति समिति मोहकमपुर ने धूमधाम से मनाई बाबा साहब की जयंती
इंडिया वार्ता/देहरादून। आज देहरादून में अखिल भारतीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जन जागृति समिति मोहकमपुर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजधानी देहरादून के मेाहकमपुर स्थित अम्बेडकर भवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम में देहरादून के समस्त ग्रामवासी एवं मोहकमपुर, तुनवाला,नथनपुर बदªीपुर बालावाला के ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया अखिल भारतीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जन जागृति समिति मोहकमपुर ने गांव में प्रभात फेरी निकाल जनता को बाबा साहब के बारे में जागरूक किया और कहा कि अंबेडकर सिर्फ व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं। जिस विचारधारा को आज पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने कहा आंबेडकर का समर्थक, हिंदुस्तान का वो समुदाय था, जो आर्थिक रूप से सब से कमजोर था। इसका नतीजा ये हुआ कि आंबेडकर को सामाजिक आंदोलनों के बोझ को सिर से पांव तक केवल अपने कंधों पर उठाना पड़ा और उनकी शैक्षिक योग्यता उनकी अतुलनीय थी। लेकिन जो विचार उन्होंने समाज और दुनिया को दिए वह अद्भुत वह रोमांचकारी थे। ऐसे में बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम अपने मिशन पर चलते हुए शिक्षा ग्रहण करें और फिर संगठित होकर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। मुख्य रूप से अतिथियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सविधान की बारीकियों को लोगों के सम्मुख रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कान्ता प्रसाद रजिस्ट्रार हाईकोर्ट नैनीताल, विजय कुमार वरिष्ठ चिन्तक,शेरिंग नुदिंग दून बुद्विष्ठ कमेटी, से.नि.चिरंजीलाल भारती अपर जिला जज,प्रीतम कुलवंशी, रामू राजोरिया सामाजिक चिन्तक, श्रीमती शारदा ,शान्ति, सुमन ,कुसुम,सरस्वती, संतोष कुमार, गोविन्द सिंह जय सिंह, बिजेन्दर, संन्तोष कुमार राठा, प्रवीन बाबुराम, हरबन्स लाल, हरिचन्दª,धनयशम, रविन्द्र कुमार, नीरज,रोबीन मुख्य रूप से मौजूद रहे।