शुक्रवार से सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे सभी बैंक : जिलाधिकारी
देहरादून। उत्तराखंड में पहली अप्रैल को कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। वहीं अभी तक राज्य में सात पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।विगत 29 मार्च को राज्य में सातवां मरीज सामने आया था। जिनमें से दो संक्रमित सही हो चुके हैं। 590 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें 505 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। शुक्रवार से सभी बैंक सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे। एटीएम भी इसी अवधि तक खुले रहेंगे। जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टल बैंक में भी बैंकिंग कार्य इस अवधि तक हो सकेंगे। -कोरोना वायरस को लेकर अब उत्तराखंड में सभी जिला व अधीनस्थ कोर्ट 14 अप्रैल तक रहेंगे बंद। अभी तक हाईकोर्ट ने चार अप्रैल तक का अवकाश घोषित कियाथा। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बोनाल ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि देश में लागू 21 दिन के लॉक डाउन के दृष्टिगत अधीनस्थ न्यायालयों में 4 अप्रैल तक घोषित हुए अवकाश को 14 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया गया है।- रामनगर में अब तक 40 जमातियों को चिन्हित किया गया है और इनके संपर्क आए लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकतर जनवरी से लेकर मार्च तक जमात में शामिल होकर लौटे है। 16 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होकर आए 09 व उनके संपर्क में 03 जमातियों के अलावा बाकी सभी को 24 से 25 दिन हो चुके है। रामनगर अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा. प्रशांत कौशिक के अनुसार अभी तक जमातियों में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए है। फिर भी सब पर नजर रही जा रही है। अधिकतर को होम क्वारंटीन में रखा गया है।- हल्द्वानी राजमार्ग स्थित गांव बरहैनी में दो संदिग्ध लोगों को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों लोग हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी है। दोनों लोग जमात से लौट रहे थे। कोतवाल एनबी भट्ट ने बताया कि पुलिस ने बरहैनी क्षेत्र में जा रहे दो संदिग्ध को पकड़ पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद लुकमान निवासी नई बस्ती वनभूलपुरा और मोहम्मद वसीम निवासी ताज मस्जिद वनभूलपुरा बताया। प्रारंभिक जांच में दोनों के जमात से लौटने की पुष्टि हुई है। कोतवाल के अनुसार इनके अन्य साथी यूपी के टांडा रामपुर में है। रुद्रपुर में बुधवार को मिले सभी 13 जमातियों के सैंपल जांच को हल्द्वानी लैब में भेजे हैं। – ऋषिकेश का विश्व प्रसिद्ध रामझूला क्षेत्र सुनसान पड़ा हुआ है। बिना मास्क पहने वाहनों पर जा रहे लोगों का आज दरोगा नमिला सैनी ने चालान किया। बस अड्डा परिसर में सभी क्षेत्रीय पार्षद और कोतवाली पुलिस के बीच बातचीत हुई।इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी बिरेंद्रर सिंह रावत और कोतवाल रितेश शाह ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में बिना पुलिस की मौजूदगी के राशन नहीं बांट सकेगा। प्रत्येक पार्षद को दो सिपाही उपलब्ध कराए जाएंगे।