इस हीरोइन ने एंजेलिना जोली से छीना लारा क्रॉफ्ट का रोल
नई दिल्ली: हॉलीवुड में वीडियो गेम पर फिल्म बनने का पुराना चलन है, और इन फिल्मों की दुनिया भर में रीच होने की वजह से इन्हें देखा भी खूब जाता है. 2001 में एंजेलिना जोली की ‘लारा क्रॉफ्ट टॉम्ब रेडर’ आई थी, और फिल्म सुपरहिट रही थी. उसके बाद 2003 में एंजेलिना जोली दूसरे पार्ट ‘लारा क्रॉफ्ट टॉम्ब रेडरः द क्रैडल ऑफ लाइफ’ के साथ लौटीं. अब बारी तीसरे पार्ट की है और 14 साल बाद लारा क्रॉफ्ट वापसी कर रही है. लेकिन इस बार एंजेलिना जोली लारा क्रॉफ्ट के किरदार में नजर नहीं आएंगी. इस सीरीज की अगली फिल्म ‘टॉम्ब रेडर’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.
The #TombRaider movie trailer drops tomorrow, in theaters March 2018. @tombraidermovie pic.twitter.com/EQBknf9Cla
— Tomb Raider (@tombraider) September 18, 2017
लारा के रोल के लिए एंजेलिना जोली को स्वीडिश एक्ट्रेस एलिसिया विकेंडर ने रिप्लेस कर दिया है. एलिसिया ‘द डैनिस गर्ल’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकी हैं. ‘टॉम्ब रेडर’ में लारा क्रॉफ्ट के ओरिजन की कहानी होगी. इसमें लारा के एडवेंचर पर निकलने से पहले की कहानी नजर आएगी. फिल्म लारा क्रॉफ्ट के गेम से काफी प्रभावित है और कुछ सीन तो सीधे वहीं से लिए गए हैं. फिल्म में डोमिनिक वेस्ट लारा के पिता के रोल में नजर आएंग जबकि वाल्टन गोगिन्स विलेन हैं. टॉम्ब रेडर 16 मार्च, 2018 को रिलीज होगी. फिल्म को रोर उथॉग डायरेक्ट कर रहे हैं.