अखिलेश लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, 2019 में मैं जरूर लोकसभा चुनाव लडूंगा। इस बात से साफ है कि अखिलेश अब केंद्र की राजनीति की ओर बढ़ने का प्लान कर चुके हैं. बता दें, हाल ही में अखिलेश ने मायावती के साथ गठबंधन करके यूपी में एक नया राजनीतिक समीकरण तैयार कर दिया है।
अखिलेश ने कैराना और नूरपुर उपचुनाव में वीवीपैट के खराब होने पर कहा, इस चुनाव में बड़े पैमाने पर शिकायतें आई हैं। सुबह से ही शिकायतें आने लगी। इस तरह की बातों से संदेह पैदा हो रहा है। इससे मशीनों पर भरोसा नहीं रहा। आम लोगों का मशीनों पर भरोसा टूटा है।
अखिलेश ने कहा, मैं समझता हूं मशीनों से मतदान होना लोकतंत्र को खतरा पैदा करेगा। इसलिए हमारी मांग है कि आने वाले जो भी चुनाव हों वो बैलेट पेपर से होने चाहिए। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ेगा और लोकतंत्र मजबूत होगा।