कर्ज चुकाने के लिए एयरटेल ने भारती इन्फ्राटेल के बेचे शेयर
नई दिल्ली: दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एयरटेल ने अपनी सहायक भारती इन्फ्राटेल में 6.7 करोड़ शेयर 2,570 करोड़ रुपये में बेचे हैं. यह बिक्री 380.6 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की गई है, जो पिछले दिन के बंद भाव से 4% कम है. भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी.
भारती एयरटेल ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी नेटल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट के जरिये भारती इन्फ्राटेल के 6.73 करोड़ शेयर बेचे हैं. गौरतलब है कि टेलीकॉम सेक्टर में इस समय भारी उठापठक जारी है. बाजार में रिलायंस जियो की वजह से बाकी कंपनियां काफी दबाव महसूस कर रही हैं और उनके ऊपर अपने कस्टमर बचाए रखने की भी चुनौती खड़ी हो गई है.