एम्स में आग लगी, दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं
नयी दिल्ली। शहर के एम्स अस्पताल में शनिवार की शाम आग लग गई जिसके बाद दमकल की 34 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस प्रतिष्ठित अस्पताल के ऊपर धुएं का काला गुबार उठता देखा गया।दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें अस्पताल के पीसी और टीचिंग ब्लॉक में आग लगने के संबंध में शाम करीब पांच बजे फोन आया और दमकल की 34 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए तत्काल मौके पर भेजा गया। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली कार्डियो न्यूरो केंद्र के आईसीयू में भर्ती हैं जो परिसर की एक अलग इमारत में स्थित है।सुरक्षा के लिहाज से आनन-फानन में बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। सभी डॉक्टरों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।