एम्स में एयर एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन, दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को मिलेगी सुविधा
ऋषिकेश । उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस सेवा के लिए नवनिर्मित हेलीपैड का उद्घाटन किया। इसके आद अब दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं के दौरान मरीजों को त्वरित उपचार के लिए अस्पताल भेजने की सुविधा मिल सकेगी। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में समय-समय पर प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं। इस कारण कई गंभीर घटनाएं होती हैं। इस प्रकार की घटनाओं के बाद बड़े अस्पताल में मरीजों को पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन राज्य सरकार ने मरीजों को सुविधा देने के लिए पहल की है। पिछले दिनों एक ऐसे ही बड़ी घटना हुई जिसमें 55 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ऐसे समय में एयर एंबुलेंस ही एक माध्यम था जिसके माध्यम से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया सकता था।