अग्रवाल समाज महासभा ने खाने की सेकड़ो किट जरूरत मंद लोगो तक पहुचाई : विकास गर्ग
देहरादून। आज देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के पार जा चुका है। वहीं 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। कई ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और यही वजह है कि लगातार लॉकडाउन बढ़ाने की उठती मांग के बीच आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से मुखातिब हुए और 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही। अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कोरोना महामारी के संकट व लॉक डाउन की अवधी 19 दिन और बढ़ने पर अब आम जनता के सामने भोजन का प्रबंध करने की समस्या भी बढ़ गई है । श्री गर्ग ने कहा देश के मा0 प्रधानमंत्री जी ने रोज जीविका उतपन कर घर मे खाने की व्यवस्था करने वाले मज़दूर,मिस्त्री,कामवाली बाई ,सफाई कर्मचारी आदि के साथ साथ मध्यमवर्गीय परिवारो के सामने परिवार के भोजन की व्यवस्था करने के खड़े विशाल संकट को दूर करने के लिए कोई सरकारी योजना का जिक्र अपने सम्बोधन में नही किया। मा0 प्रधानमंत्री जी जनता से कहा की जनता अपना व जनता ही अन्य किसी गरीब का इस संकट के समय साथ दे । प्रदेश सरकारे शासन प्रशासन भी अपने स्तर से प्रयास कर है लेकिन स्थानीय नेता महामारी में भी अपनी राजनीती करने से बाज नहीं आ रहे है। अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा ऐसी स्थिति में प्रदेश की राजधानी में धार्मिक ,समाजिक संस्थाए एवं सामाजिक नागरिक लगातार अपने स्तर से प्रयास कर जनता व प्रशासन का भोजन व राशन उपलब्ध करवाने में सहयोग कर रहे है। ऐसे में अग्रवाल समाज महासभा भीअपने पूरे प्रयास है कोई भी इस संकट की घड़ी में भूखा ना सोय ऐसे में बने संकट के सारथी बने। आपको बता दू अभी तक अग्रवाल समाज महासभा ने खाने की सेकड़ो किट जरूरत मंद लोगो तक पहुचाई है। अग्रवाल समाज महासभा की सभी इकाई जिसमे उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब,राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य, प्रदेश, गोवा, आदि राज्यों में संगठन तन मन धन से कार्य कर रहा हुआ कर रहा है।इन सभी में कई जिले ऐसे हैं जो बहुत ज्यादा एक्टिव हैं जैसे मेरठ गाजियाबाद शामली मुजफ्फरनगर मथुरा आगरा फरीदाबाद मुंबई चंडीगढ़ देहरादून हरिद्वार नैनीताल आदि यह जिले इस समय संकट की इस घड़ी में तन मन धन के साथ कार्य कर रहे हैं।अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने देश प्रदेश के सभी सम्मानित नागरिकों ,संस्थाओ से प्रार्थना की अपने आस पास नज़र रखे की किसी परिवार के पास भोजन/राशन की कमी न हो कोई भी भूखा न रहे यदि आर्थिक रूप से भोजन/राशन की व्यवस्था करने में कठिनाई हो तो स्वंय एक समय का उपवास रख एक समय का भोजन जरूरतमंद को उपलब्ध करवाए।