मानवता एवं न्यायिक अधिकारियों के आचरण को लेकर देहरादून के अधिवक्ताओं की 17 नवंबर को हड़ताल
देहरादून । बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश को लेकर दून बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओं ने आगामी 17 नवंबर को एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया है । देहरादून बार एसोसिएशन ने इंसानियत, मानवता एवं न्यायिक अधिकारियों के व्यवहार को लेकर 17 नवंबर के दिन हड़ताल करने का फैसला लिया है । इस दिन देहरादून के सभी अधिवक्तागण पूरे दिन अपने कार्यों से पूर्ण रूप से विरत रहेंगे ।यह जानकारी आज यहां मंगलवार को देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल तथा सचिव अनिल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से मीडिया को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी I अपने कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने अपना निर्णय फिलहाल 1 दिन की हड़ताल करने का लिया है । 17 नवंबर को ही हड़ताल के दिन अधिवक्तागण जहां पूर्ण रूप से अपने अपने कार्यों से विरत रहेंगे, वही धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा I उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में लगातार भ्रष्टाचार भी बढ़ता जा रहा है और इसके खिलाफ अधिवक्ता गण शीघ्र ही अपनी आवाज बुलंद करेंगे