आईआईटी मद्रास से डेटा साइंस एवं एप्लिकेशन में बीएस डिग्री के लिए जनवरी 2023 बैच में प्रवेश शुरू
देहरादून, । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने डेटा साइंस एवं एप्लीकेशन में बीएस प्रोग्राम के जनवरी 2023 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसमें पूरी दुनिया के छात्र आवेदन कर सकते है और प्रोग्राम से सीख सकते हैं क्योंकि कंटेट ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है। हालांकि सभी परीक्षाओं में व्यक्तिगत उपस्थिति दर्ज करनी होती है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं जो दोसाल पूरा कर चुका है। डेटा साइंस प्रोग्राम में जनवरी 2023 बैच के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2023 है। पहले बैच की डिग्री जल्द ही पूरी होगी। प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के लिए आईआईटी मद्रास बीएस टीम विभिन्न उद्योगों से बात कर रही है। यह टीम देश के विभिन्न हिस्सो की 100 से अधिक कंपनियों के संपर्क में है जो इस प्रोग्राम से छात्रों को नियुक्त करने में गहरी दिलचस्पी रखती है।
एक डिप्लोमा पूरा कर चुके कई छात्रों को फोर्ड एनालिटिक्स, केपीएमजी, आदित्य बिउला, रेनॉल्ट निशान, पुनेट, बकमैन एशिया पेसिफिक और रिलायंस जियो जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप मिल गई है। प्रोग्राम के बारे में आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कामकोटि ने कहा डेटा साइंस में यह बीएस प्रोग्राम पूरे देश के विद्यार्थियों को उच्च स्तर पर सीखने का अवसर देने की दिशा में आईआईटी मद्रास का पहला कदम है। हर एक कोर्स में व्यवहारिक प्रशिक्षण देने, विद्यार्थियों की नीव मजबूत करने उन्हें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और विषयों का जानकार बनाने और फिर उनके कठिन मूल्यांकन करने के परिणामस्वरूप यह एक ऐसे डोमेन में रोजगारोन्मुखी प्रोग्रम है जिसमें अगले 10 वर्षों में 11.2 मिलियन जॉब का अनुमान है। वर्तमान में इस प्रोग्राम के छात्रों की संख्या 16000 से अधिक है। इनमें 4,500 से अधिक डिप्लोमा स्तर के है और 60 छात्रों का पहला बैच डिग्री स्तर की पढ़ाई कर रहा है। आईआईटी मद्रास के इस प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए जेईई की तैयारी और परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। इस सिलसिले में डॉ. एंर्ड्यू थंगराज, प्रभारी प्रोफेसर डेटा साइंस एवं एप्लीकेशन, आईआईटी मद्रास ने कहा, यूजीसी ने हाल में एक साथ 2 डिग्री हासिल करने की मंजूरी दी है। इससे इंजीनियरिंग, कला और विज्ञान कॉलेजों में विभिन्न डिग्रियों की पढाई करते ऐसे लाखों छात्रों के लिए एक नया द्वार खुल गया है जो प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस में भी डिग्री लेना चाहते हैं यह जेईई या गेट से प्रवेश पाने में असफल परंतु आईआईटी से डिग्री लेने का सपना देखते छात्रों के लिए सुनहरा अवस यह एक अभूतपूर्ण अंडर प्रोग्राम है। डॉ. विग्नेश मुथुविजयन, प्रभारी प्रोफेसर डेटा साइंस एवं एप्लीकेशन में बीएस, आईआईटी मद्रास ने कहा, ष्आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। इसका लाभ 4,000 से अधिक छात्र ले रहे है इसमें इन बिल्ट क्वालीफायर की प्रक्रिया होने से छात्रों को कोचिंग पर खर्च नहीं करना पड़ता है और प्रोग्राम सब के पहुच में हो इसके लिए उचित शिक्षा शुल्क के साथ स्कॉलरशिप का प्रावधान भी है। इसलिए कड़ी मेहनत करने के इच्छुक और आईआईटी मद्रास से सीखने को उत्साही उम्मीदवार इस प्रोग्राम का पूरा सा ले सकते हैं।