साहिया में सोशल डिस्टेंस का पालन नजर नहीं आया, कारवाई की मांग
देहरादून /विकासनगर । साहिया में सोशल डिस्टेंस का पालन नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को बाजार खुलते ही दुकानों से लेकर बैंकों के बाहर बड़ी संख्या में लोग दिखाई दिए। जहां सोशल डिस्टेंस का कोई पालन नहीं किया गया। हालांकि, मौके पर पहुंचे पुलिस और राजस्व कर्मियों ने किसी तरह व्यवस्था बनवाई। साहिया बाजार में कुछ दिनों पूर्व मंडी परिसर में लोगों की भीड़ जुटने के बाद सोमवार को भी बाजार में ऐसा ही हाल दिखाई दिया। निकटवर्ती गांवों से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग दुकानों से लेकर बैंकों और एटीएम मशीनों के बाहर दिखाई दिये। जहां किसी ने भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा। बाजार में प्रशासन के निर्देशों के बाजवूद दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस के गोले नहीं बने थे। इससे ग्राहक बेतरतीब ढंग से दुकानों के बाहर जमा हो रहे हैं। समाज सेवी अमर सिंह, सतपाल राय आदि ने बताया कि शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद, लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बाजार में हर दिन यही हाल देखने को मिल रहा है। उन्होंने प्रशासन से सरकारी आदेशों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, राजस्व उप निरीक्षक जयलाल शर्मा ने बताया कि लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंस के पालन करने की अपील की जा रही है। जो लोग नहीं मान रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।