फर्जी बैंक खाताधारकों को पकड़ने में मदद करेगा आधार : रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि बैंक खातों को आधार से सम्बद्ध करने से फर्जी खाताधारकों को पकड़ने में मदद मिलेगी. केंद्रीय आईटी व विधि मंत्री प्रसाद ने कहा कि इस पहल से मनी लांड्रिंग करने वालों को पकड़ने में भी मदद मिलेगी. यहां एक कार्यक्रम में मंत्री ने कहा, ‘हम बैंक खाते को आधार से क्यों सम्बद्ध कर रहे हैं. अगर आप मनी लाड्रिंग कर रहे हैं तो आप पकड़े जा सकते हैं. अगर आपके पास नकली बैंक खाते हैं तो आप पकड़े जाएंगे.’
उन्होंने कहा कि 60 लाख बैंक खातों को आधार से जोड़ा गया है.
News Source: khabar.ndtv.com