जन शिकायतों का प्राथमिकता से करें समाधानः डीएम
इंडिया वार्ता। देहरादून, । जन शिकायतों का प्राथमिकता से करें समाधान’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी जनसुनवाई में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि उनसे सम्बन्धित प्राप्त हुए भूमि विवाद व भूमि अतिक्रमण से लेकर पारिवारिक विवाद, आर्थिक सहायता, किसी नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा से सम्बन्धित आवेदनों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए समाधान करें तथा कृत कार्यवाही से उनको भी अवगत करायें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को पटेल रोड के पास पानी की निकासी में बाधक स्थान पर पानी निकास हेतु आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने तथा प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून को निर्देशित किया कि शिमला बाईपास में विद्युत लाइन में बाधक बने पेड़ की कटाई की जाय अथवा आवश्यकतानुसार लॉपिंग करवाई जाय, जिससे विद्युत के तारों से किसी प्रकार की अनहोनी न हो।जिलाधिकारी ने मिट्ठी बेड़ी प्रेमनगर निवासी की उनकी जमीन में तारबाड़ करने के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन पर उप जिलाधिकारी सदर को, जीवनगढ विकासनगर में भूमि कब्जों के सम्बन्ध में की गयी शिकायत पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर को तथा कारगीग्रान्ट निवासी द्वारा फुटवियर की दुकान के लिए किये गये आवेदन के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इसी तरह से उन्होंने नवोदय विद्यालय नालापानी में नियुक्ति के सम्बन्ध में किये गये आवेदन पर सम्बन्धित प्रधानाचार्य तथा प्राईमरी स्कूल से सम्बन्धित प्रकरण पर संज्ञान लेने और जरूरी कार्यवाही करने के मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये। इस दौरान जन सुनवाई में कुल 25 पंजीकृत शिकायतकर्ताओं में से 19 आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए जिसमें से अधिकतर प्रकरण उप जिलाधिकारी सदर से सम्बन्धित तथा व्यक्तिगत व सार्वजनिक भूमि के विवाद से सम्बन्धित थे। इस अवसर पर जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल उपस्थित थे।