माननीय रक्षा मंत्री द्वारा अपर महानिदेशक आनन्द प्रकाश बडोला को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया गया
देहरादून । माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 25 फरवरी 2025, मंगलवार को दिल्ली में आयोजित भारतीय तटरक्षक तटरक्षक अलंकरण समारोह में एडीजी आनंद प्रकाश बडोला, पीटीएम, टीएम को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (पीटीएम) प्रदान किया। पीटीएम तटरक्षक बल के कर्मियों को उनके विशिष्ट वीरता और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।फ्लैग ऑफिसर नेविगेशन और डायरेक्शन के विशेषज्ञ हैं और यूएस स्टाफ कॉलेज, न्यू पोर्ट, यूएसए के पूर्व छात्र हैं। एडीजी एपी बडोला, पीटीएम, टीएम जनवरी 1990 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए और तीन दशक से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान सेवा में तटरक्षक जहाजों के हर वर्ग की कमान संभाली है।फ्लैग ऑफिसर चेन्नई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) और मुंबई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) के रूप में दो क्षेत्रों के प्रमुख रहे हैं। उन्होंने तट और जल दोनों में विभिन्न क्षमताओं में सेवा की है और संचालन, प्रशासन, मानव संसाधन और नीति एवं योजनाओं के क्षेत्र में भी उनका त्रुटिहीन ट्रैक रिकॉर्ड है।फ्लैग ऑफिसर ने एडीजी के पद पर पदोन्नति से पहले तटरक्षक मुख्यालय में डीडीजी (नीति और योजना) की प्रतिष्ठित नियुक्ति भी संभाली थी। एडीजी बडोला उत्तराखंड के पौडी गढ़वाल के पठोल गांव के रहने वाले हैं। वह श्रीमती नीलिमा बडोला से विवाहित है और उनके दो बेटे करण और अर्जुन हैं।