यातायात नियमों का उल्लघन करने पर की कार्यवाही
अल्मोड़ा ! सुश्री पी0 रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत चलाये जा रहे 29वाॅ सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान शिक्षण संस्थाओं में जाकर छात्र.छात्राओं को शाॅर्ट फिल्म दिखाकर यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूली बच्चों की रैलियाॅ निकाली गयी। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों का शुगरए रक्तचाप व नेत्र परीक्षण कराया गया। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चयनित ब्लैक स्पाॅट पर क्रेस बैरियर लगाये व तेज हवा तेज हवा चलने पर दुर्घटना का कारण बनने एवं यातायात को बाधित करने वाले पेड़ों का चयन करउनकी लोपिंग कराई गयी। इसके उपरान्त टैक्सी स्टैण्डए बस स्टैण्ड पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की तथा जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकोंए व्यापार मण्डल के पदाधिकारियोंए वाहन चालक यूनियनोंए सी0एल0जी0 मैम्बरों के साथ बैठक कर यातायात नियमों की जानकारी व चर्चा की गयी एवं सड़क के किनारों पर रखे भवन निर्माण सामग्री एवं सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाते हुए इस सम्बन्ध में कार्यवाही की गयी।