प्राधिकरण के खिलाफ पूरे प्रदेश में बृहत आंदोलन छेड़ने का किया ऐलान
अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने जबरन लागू किये गए प्राधिकरण की खिलाफत में यहां गांधी पार्क में भारी वर्षा और ठंड में धरनाकृप्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्राधिकरण को शीघ्र समाप्त करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि जहां प्राधिकरण के लागू होने से जनता को भवन निर्माण करने में दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है वही, आने वाले समय के लिए पलायन की स्थित बन रही है। वक्ताओं ने कहा कि विगत ११ माह से प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति आंदोलित है। लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार इस ओर आंखे मूंदी बैठी है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार एवं प्रशासन इसी तरह प्राधिकरण के मुद्दे पर मौन रही तो प्राधिकरण के खिलाफ पूरे प्रदेश में बृहत आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। धरने की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व संचालन कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने किया। धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, सभाषद हेम चंद्र तिवारी, भारत रत्न पांडे, राजू गिरी, महेंद्र सिंह बिष्ट, रमेश उप्रेती, कौस्तुबानंद तिवारी, प्रदीप कुमार, शंकर सिंह, प्रकाश लाल, महेंद्र सिंह, रमेश चंद्र मठपाल आदि लोग मौजूद थे।