आचार्य बालकृष्ण की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराए गए भर्ती
ऋषिकेश। योग गुरू बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को शुक्रवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। पतंजलि योगपीठ के सूत्रों ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद हरिद्वार के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें एम्स रेफर किया गया।एम्स ऋषिकेश के एक अधिकारी ने बताया कि बालकृष्ण को इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया जहां उनकी जांच की गई।