बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान, ABVP ने कुमार विश्वास का फूंका पुतला
नई दिल्ली । आरक्षण को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास द्वारा की गई एक टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य रविवार को सड़क पर उतर आए। उन्होंने गोकलपुरी चौक पर कुमार विश्वास के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला जलाया। एबीवीपी का कहना है कि कुमार विश्वास ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है।
संविधान निर्माता का अपमान
प्रदर्शन का आयोजन पूर्वी विभाग के महालक्ष्मी जिले की तरफ से किया गया। जिला संयोजक तरुण कुमार ने बताया कि कुमार विश्वास ने बाबा साहब के लिए कहा है कि आरक्षण के आंदोलन के नाम पर एक व्यक्ति जातिवाद की रीढ़ डाल गया। यह हमारे संविधान निर्माता का अपमान है। ऐसे शब्द हम सहन नहीं कर सकते। बाबा साहब ने भारतीय समाज को नई राह दिखाई थी। तरुण कुमार ने कुमार विश्वास पर कार्रवाई की मांग की।
वहीं, संगठन मंत्री ज्योति चौधरी ने कहा कि कुमार विश्वास को तुरंत माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि इस टिप्पणी से लोगों में काफी रोष है। अगर वह माफी नही मांगते हैं तो अन्य जगहों पर भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में दिल्ली प्रांत के सह मंत्री चंदन सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख ज्योति पांडे और सुमित धनकड़ आदि मौजूद रहे।