एबीवीपी को मिली करारी हार, सिर्फ प्रतिनिधि पद से करना पड़ा संतोष
ऋषिकेश : देहरादून के एमकेपी और एसजीआरआर कॉलेज के बाद अब राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में भी एबीवीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। एबीवीपी यहां सिर्फ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर सफलता हासिल कर पार्इ है।
ऋषिकेश के राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए हुए मतदान के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यहां भी एबीवीपी को कुछ खासी सफलता नहीं मिल पार्इ है। छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शिवम भारद्वाज ने एबीवीपी के विजय जुगरान को हराकर अपना कब्जा किया।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अजय जायसवाल, सचिव पद पर इमरान खान, सह सचिव पद पर कार्तिक शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर निकिता पंथ ने जीत हासिल की है।