अभाविप ने अधिकाधिक मतदान पर दिया जोर
टिहरी,। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बैठक आयोजित कर विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने पर जोर दिया। कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है।रविवार को अभाविप की थत्यूड़ इकाई की बैठक विभाग संगठन मंत्री प्रवीन असवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए परिषद जागरूकता अभियान में और तेजी लाने का निर्णय लिया गया गया। तय किया कि वह सभी गांव और बूथ पर जाकर विशेषतौर पर महिला मतदाताओं को जागरूक करेंगे। नए मतदाताओं को भी वोट का महत्व की जानकारी दी जाएगी। मजबूत राष्ट्र के लिए शत फीसदी वोटिंग होनी चाहिए। उन्होंने मतदाता जागरूकता पत्रक वितरित कर बूथ-बूथ पर बांटने पर जोर दिया। इस मौके पर परिषद की गढ़वाल छात्रा प्रमुख रमिता रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल रांगड़, अमित असवाल, प्रमोद बेलवाल, विजयपाल बेलवाल, विपिन भंडारी, पूजा गौड़, सुरेश झल्डियाल, कौशल रावत आदि मौजूद थे।