राजधानी दिल्ली में काेहरे का कहर, विलंब से चल रही हैं 50 ट्रेनें, 15 रद
नई दिल्ली । इन दिनों को कोहरे का प्रकोप बहुत ज्यादा नहीं है। इसके बावजूद ट्रेनों की लेट लतीफी जारी है। लंबी दूरी की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से गंतव्य पर पहुंच रही हैं, इस कारण उनके प्रस्थान समय में भी बदलाव करना पड़ रहा है। सोमवार को भी लगभग 50 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से पहुंची।
सबसे ज्यादा लगभग नौ घंटे की देरी से मगध एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस दिल्ली पहुंची। महाबोधि एक्सप्रेस और श्रमजीवी एक्सप्रेस छह-छह घंटे, पूर्वा एक्सप्रेस पांच घंटे, लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे और हावड़ा राजधानी पौने तीन घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंची।
27 trains delayed, one rescheduled and 15 cancelled due to operational reasons/decreased visibility in #Delhi
— ANI (@ANI) December 12, 2017
वहीं, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस चार घंटे और नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से रवाना हुई। सप्तक्रांति एक्सप्रेस सवा दो घंटे, फाजिल्का एक्सप्रेस पौने दो घंटे, बरेली इंटर सिटी डेढ़ घंटे और महाबोधि एक्सप्रेस लगभग एक घंटे की देरी से रवाना हुई।
रेल अधिकारियों का कहना है कि कई हिस्से में कोहरा पडऩे और रेल पटरियों पर काम चलने की वजह से ट्रेनों के टाइम टेबल पर असर पड़ रहा है। कुछ ट्रेनें काफी देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं इसलिए वापसी दिशा में रवाना करने के समय में बदलाव करना पड़ रहा है।