‘आप’ ने किसान आंदोलन को दिया समर्थन
ऋषिकेश । आम आदमी पार्टी ऋषिकेश के सदस्यों ने दून तिराहे पर एकत्र होकर देशभर में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से कृषि एक्ट की प्रतियां फूंक विरोध भी जताया।आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और पार्टी नेता विजय सिंह पंवार ने कहा कि किसानों को जब तक उनकी मेहनत का सही दाम नहीं मिल जाता, फसलों के विपणन की सही व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो जाती, और ये किसान विरोधी एक्ट पूरी तरह से वापस नहीं लिया जाता तब तक आम आदमी पार्टी का किसान हित में संघर्ष जारी रहेगा।आम आदमी पार्टी ने भी कृषि कानूनों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। किसानों को अपना समर्थन देते हुए उन्होंने ऋषिकेश में प्रदर्शन किया। इस दौरान को-ऑर्डिनेटर दिनेश असवाल ने बिल को पूर्णतया किसान विरोधी बताया। साथ ही सरकार को चेताते हुए कहा कि किसानों की यह उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर ज्ञान रावत, मनोज कोटियाल, आशुतोष जुगरान, नवीन मोहन, संजय सिलस्वाल, भास्कर भारद्वाज, युद्धवीर चैहान, प्रवीण असवाल, अमन नौटियाल, हरेंद्र चैधरी, गणेश बिजल्वाण, दिनेश कुलियाल, लालमणि रतूड़ी, चंद्रमोहन भट्ट, अंग्रेज सिंह कुमाइं, विनोद चैहान, मिन्हाल हाशिम आदि मौजूद थे।