आप प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलर ने मनाया प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद का जन्मदिन
पार्क रोड स्तिथ कैंट विस कार्यालय में केक काट कर किया सेलिब्रेट
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंदर सिंह आनंद का जन्मदिन पार्क रोड स्तिथ कैंट विस कार्यालय में बहुत धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कार्यालय पहुंच कर प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद का केक कटवाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक परिवार है और यहाँ सभी के सुख और दुख में सब सब साथ खड़े है। आनंद ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही हर्ष और गर्व की बात है कि इतने लोगों ने उनके कार्यालय पहुंच कर उनको शुभाशीष दिया और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शहर की अन्य स्वयं सेवी संस्थाओ के लोग भी मौजूद रहे। जन्मदिन मनाने वालों में प्रदेश संगठन प्रभारी डीके पाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश काला जी, आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विपिन खन्ना जी बूथ अध्यक्ष मुकेश सिंह, शिव नारायण ,नवीन सिंह चौहान ,दलबीर सिंह कलेर इंदरजीत सिंह ,प्रगति मान, उषा रानी, इंदु बाला, सहित कई लोग मौजूद थे ।