आम आदमी पार्टी नेता कलेर ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया,किसानों के साथ नही किया न्याय
देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश संयोजक एस एस कलेर ने उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाया कि पर्वतीय क्षेत्रों के फल एवं सब्जी किसानों को पिछले दो-तीन महीनों के दौरान हो रही भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि से नुकसान का बहुत ही कम मुआवजा दिया जा रहा है जिससे देवभूमि के किसानों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है, उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।कलेर ने प्रदेश सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो कार्य किसानों के हित में तुरंत करना चाहिए था उस कार्य को किसानों द्वारा न्यायालय के माध्यम से करवाना पड़ रहा है।कलेर ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि गन्ना किसानों का अब अब तक का भुगतान भी चीनी मिलों द्वारा किया जाना है जिसमें प्रदेश की सभी प्राइवेट एवं सरकारी चीनी मिलें शामिल है, दुर्भाग्य की बात है कि त्रिवेंद्र सरकार गन्ना किसानों का बकाया भुगतान को टालते आ रही है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हाई कोर्ट में किसान संगठनों में इस बाबत एक याचिका दायर की है जिसमे आशा है कि हाई कोर्ट किसानों के हित में कुछ महत्वपूर्ण फैसला दे सकती है।कलेर ने कहा कि प्रदेश की सरकार को किसानों की अनदेखी भारी पड़ सकती है।कलेर ने आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की तरफ से त्रिवेन्द्र सरकार से मांग की है कि किसानों का बकाया भुगतान, किसानों की कर्ज माफी व बिजली-पानी बिलों की माफी पर सरकार तुरंत किसानों के हित में कोई फैसला ले।कलेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों को हक दिलाने के लिए प्रदेश में लगातार आवाज उठाती रहेगी चाहे उन्हें सड़कों पर ही क्यों ना आना पड़े, उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों की समस्याओं का शीघ्र नियत निवारण नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।