बेरहम आया ने ढाई साल की बच्ची को जड़े कर्इ थप्पड़
अल्मोड़ा : शहर के डुबकियां मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गयी ढाई साल की बच्ची को आया ने थप्पड़ों से जमकर पीटा। परिजनों ने कोतवाली जाकर मामले की शिकायत की। बाद में इस मामले में आरोपी आया की तरफ से माफी मांगने के बाद पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट नहीं लिखवाई।
जानकारी के अनुसार डुबकियां के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाली महबूब अहमद की बेची माहिरा नूर रोज की तरह केंद्र पहुंची। इसी बीच किसी बात पर वह रोने लगी। वहां पर मौजूद आया ने उसको थप्पड़ दे थप्पड़ जमकर पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसके गालों पर उंगलियों के निशान तक उभर आये।
बालिका को पिटते देख दूसरी शिक्षिकाओं ने वहां पहुंचकर बच्ची को छुड़ाया। बच्ची क के परिजनों ने मामले में आया के खिलाफ कोतवाली जाकर प्रार्थना पत्र दिया। इसी बीच आया ने माफी मांग ली और अपने इस कृत्य पर अफसोस जाहिर किया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई न करने की बात पर समझौता कर लिया।
News Source: jagran.com