आम आदमी पार्टी की कैंट विधानसभा में हुई बूथ अध्यक्षों की बैठक
बूथ संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों को किया गया आम आदमी पार्टी के प्रति जागरूक
देहरादून आज आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा कार्यालय में बूथ अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई साथ ही कैंट विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों जिनमें प्रेम नगर, पंडितवारी, पटेल नगर ,गांधीग्राम, में “बूथ संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया अधिक जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने बताया कि इस दौरान आम आदमी पार्टी के क्रियाकलापों एवं भावी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया जिसमें मुख्यता दिल्ली के शिक्षा मॉडल ,स्वास्थ्य सेवाएं एवं बिजली पानी में लोगों को दी जा रही सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाया गया श्री आनंद ने कहा की कैंट विधानसभा में बूथ स्तर पर बहुत तेजी से कार्य हो रहा है एवं लोगों में भी अब परिवर्तन की चाह दिख रही है उन्होंने कहा की जनता अब बीजेपी कांग्रेस की बातों में आने वाली नहीं है इस बार उत्तराखंड में परिवर्तन तय है इस दौरान पार्टी के नेता विपिन खन्ना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताया इस दौरान अशफाक, इंद्रजीत सिंह, सत्येंद्र सल, आर के सूरी ,अब्दुल जब्बार ,विशाल बंसल ,अमजद राजा ,ललित शर्मा, मुकेश सिंह ,विनोद भट्ट, दलवीर सिंह कलेर, प्रवीण गुप्ता, ज्ञान सिंह ,नवीन सिंह चौहान सहित कई बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।