राम रहीम से जुड़े एक अन्य मामले में सुनवाई 7 सितम्बर को जयपुर में होगी
जयपुर । साध्वी से दुष्कर्म के आरोपी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत रात रहीम से जुडे एक अन्य मामले पर 7 सितम्बर को जयपुर में सुनवाई होगी। इस मामले के अनुसार राम रहीम पर जयपुर की 25 वर्षीय एक महिला को गायब करने का आरोप है, ये प्रकरण जयपुर शहर की निचली कोर्ट में लम्बित है। महिला से जुड़े इस प्रकरण में पुलिस पहले तो कोर्ट में एफआर पेश कर चुकी,लेकिन पीड़ित पक्ष की ओर से प्रोटेस्ट पिटिशन दायर कर एफआर को चुनौति दी गई है ।
इसी मामले पर 7 सितम्बर को जयपुर की एसीजेएम कोर्ट में सुनवाई होगी । पीड़ित पक्ष की परैवी करने वाले वकील बाबूलाल बैरवा ने बताया कि जयपुर की मनोहरपुरा कच्ची बस्ती में रहने वाली महिला गुड्डी देवी अपने पति कमलेश एवं बच्चों के साथ 24 मार्च,2015 को सिरसा स्थित राम रहीम के आश्रम में गई थी । यहां वह चार दिन तक रही, इसी बीच 29 मार्च को एक सेवादार गुड़्डी को यह कहते हुए ले गया कि डेरे के महाप्रबंधक डीपीएस दत्ता बुला रहे हैं । इसके बाद से गुड्डी लापता है । पति ने डेरे के सेवादारों से इस बारे में सम्पर्क किया तो बताया गया आपकी पत्नी बाबा की सेवा में लीन हो गई आप अपने घर जाओ । कई दिनों तक पत्नी की जानकारी नहीं मिलने पर पति कमलेश ने 8 मई,2015 को शहर के जवाहर नगर पुलिस थाने में राम रहीम और डीपीएस दत्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । पुलिस ने इस मामले में जांच करने के बाद वर्ष 2016 में एफआर लगा दी । पुलिस द्वारा लगाई एफआर के खिलाफ प्रोटेस्ट पिटिशन दायर कर रखी है,इस पर 7 सितम्बर को सुनवाई होगी।
श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ में उपद्रव फैलाने की योजना पुलिस ने फेल की
गुरमीत राम रहीम की सजा सुनाए जाने से एक दिन पूर्व रविवार देर रात श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ पुलिस ने पेट्रोल पम्पों से खाली बोतलों,वाहनों एवं पानी के कैम्पर में पेट्राल भरवाते 8 लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें से 5 आरोपी श्रीगंगानगर एवं 3 आरोपी हनुमानगढ़ से गिरफ्तार किए गए ।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये सोमवार को कोर्ट का फैसला सुनाए जाने के बाद माहौल खराब करना चाहते थे । ये पेट्रोल बम बनाकर कॉलोनियों एवं वाहनों पर फेंकना चाहते थे । सभी आरोपी लगातार हरियाणा के सिरसा में फोल कॉल पर सम्पर्क में थे । पुलिस की जाचं में सामने आया कि श्रीगंगानगर में उपद्रव फैलाने की साजिश करने वालों में 30 लोग शामिल रहे है । इधर पुलिस ने दोनों जिलों में सुरक्षा के लिहाज से चार हजार पुलिसकर्मी जाप्ते के साथ तैनात किए हैं । दोनों जिलों में इंटरनेट पर फिलहाल रोक जारी है, दो दर्जन रेलों को या तो रद्द किया गया या फिर मार्ग बदला गया,रोड़वेज की बसों का संचालन पिछले तीन दिन से बंद है ।