93 वर्षीय बुजुर्ग के लिए संजीवनी बना आयुष्मान कार्ड

देहरादून, । यूं तो अब तक उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के अंतर्गत 5 लाख 17 हजार से अधिक बार लाभार्थी मुफ्त उपचार प्राप्त कर चुके हैं लेकिन इसमें कम ही संख्या बहुत बुजुर्ग लाभार्थियों की देखने को मिलती है। आज एक ऐसा ही मामला सामने आया है। टिहरी जिले के ग्राम चंबा की 93 वर्षीय बुजुर्ग माता पवित्रा देवी लंबे समय से हर्निया की बीमारी से जूझ रही थीं। नातिनी आशा अपनी दादी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बौराड़ी नई टिहरी में इलाज के लिए ले गई जहां उन्होंने आयुष्मान कार्ड दिखाया और उसके उपरांत उनकी दादी का मुफ्त में उपचार हुआ। आशा कहती हैं कि इलाज से लेकर भोजन आदि चीजों का समय से मिलना उनके लिए बेहद सुकून भरा था। आशा का कहना है कि बुरे समय में आयुष्मान उनके लिए संजीवनी बना। उन्होंने कहा कि गरीबों के बुरे वक्त का सहारा है आयुष्मान कार्ड। आशा ने इस जनकल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 99 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 23 मरीज ठीक हुए हैं। कोविड सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर का ग्राफ बढ़ रहा है। 456 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *