90 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, उत्तराखंड में किसी मरीज में नहीं मिला वायरस
देहरादून। राज्य में बुधवार को कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। हल्द्वानी, एम्स और प्राइवेट लैब से कुल 90 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली जिसमें से किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि बुधवार को राज्य के किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 2413 मरीजों की सैंपल जांच हुई हैं जिसमें से 37 में कोरोना वायरस मिला है। इसमें से नौ मरीज इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के 472 संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है।
बढ़ाई सैंपलिंग
इधर सरकार ने बुधवार से मरीजों की सैंपलिंग बढ़ा दी है। बुधवार को सबसे अधिक 239 सैंपल जांच के लिए सरकारी एवं प्राइवेट लैब भेजे गए हैं। सबसे अधिक 98 सैंपल हरिद्वार जिले से जांच के लिए भेजे गए। जबकि नैनीताल से 76 और देहरादून से 28 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बुधवार को 239 सैंपल जांच के लिए भेजे जाने से लैब में लम्बित सैंपलों की संख्या भी बढ गई है और अभी तक 354 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।