त्रिवेन्द्र के राज्य में 54 हजार नये मतदाता
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने बताया कि जनवरी 2019 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले 54 हजार युवाओं को निर्वाचन विभाग वोटर बनाएगा। इसके लिए एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक बूथ स्तरीय अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए नई वोटर लिस्ट जारी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को युवाओं का समर्थन प्राप्त है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए निर्वाचन विभाग वोटरों के लिए पुनरीक्षण कार्य में जुट गया है। इस दौरान वोटर लिस्ट, फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जाना है। इसके अलावा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को भी लोकसभा चुनाव से पहले अंतिम रूप दिया जाना है जिसके लिए एक जनवरी 2019 तक 18 या 19 साल उम्र पूरी करने वाले ऐसे युवा, जो अब तक वोटर नहीं बने हैं, उन्हें वोटर बनाया जाएगा। एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक दो माह तक बूथ स्तर पर अभियान चलाकर दून के 54 हजार 205 युवाओं को वोटर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत ने बताया कि दून के 1725 बूथों पर यह अभियान चलाया जाएगा।