52 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला 23 को
देहरादून। प्रदेश की पांच लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 52 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला गुरुवार को होगा। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी 11229 पोलिंग बूथों की मतगणना के लिए खास इंतजाम किए हैं।आठ जिला मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जबकि देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, पौड़ी जिला मुख्यालय में सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतों की गणना शुरू होगी। साढ़े आठ बजे के बाद ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती शुरू की जाएगी।लोक सभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को उत्तराखंड की सीटों पर मतदान हुआ था। इसमें कुल 7765423 मतदाताओं में से 4775517 ने मताधिकार का प्रयोग किया। पांचों सीटों पर 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।
बृहस्पतिवार को प्रदेश के 13 जनपद मुख्यालयों में मतगणना शुरू की जाएगी। देर शाम तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतगणना स्थलों पर विधानसभा वार काउंटिंग टेबल और सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं। पोस्टल बैलेट मतों की गणना पांच घंटे में यानि एक बजे तक पूरी की जाएगी। जिसमें पोस्टल बैलेट मतों की चार स्तर पर क्यूआर कोड की स्कैनिंग होगी। एक मतपत्र की स्कैनिंग करने के लिए एक मिनट निर्धारित किया गया है।
पोस्टल बैलेट के अनुसार ही काउंटिंग टेबल की व्यवस्था की गई। ईवीएम से विधानसभा वार मतों की गिनती होगी। इसमें पोलिंग बूथों के हिसाब से 10 से 20 राउंड तक गिनती की जाएगी। अंतिम दो राउंड की गिनती तब तक नहीं की जाएगी। जब तब पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी नहीं होती है।
मतगणना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच पोलिंग बूथों की ईवीएम के मतों को वीवीपैट की पर्ची से मिलान किया जाएगा। इस बार निर्वाचन आयोग ने शत प्रतिशत पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए वीवीपैट का इस्तेमाल किया था।