500 युवक-युवतियों ने चुने अपने जीवन साथी
देहरादून, । प्रथम स्वर्णकार युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को जीएमएस रोड स्थित चैधरी फार्म हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि संस्था का ये सराहनीय प्रयास है जिसके माध्यम से कई परिवार एक हुए हैं। इस तरह के आयोजन के लिए संस्था बधाई की पात्र है। यह कार्यक्रम में अखिल भारतीय मैढ़ सोनार महासभा देहरादून उत्तराखंड व स्वर्णकार समाज इण्डिया चैरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद के तत्वावधान में रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर और विशिष्ठ अतिथि उत्तराखंड ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा थे। मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को एक दूसरे से परिचित होने का अवसर मिलता है। दो लोग आपसी सहमति से किसी रिश्ते में बंधते हैं तो इससे अच्छी कोई बात हो ही नहीं सकती। उन्होने कहा कि कार्यक्रम को भव्य एवं सुन्दर रूप प्रदान करने के लिए महासभा के अध्यक्ष आनन्द वर्मा एवं शेखर वर्मा (आईआरएस) गाजियाबाद बधाई के पात्र हैं।