लखनऊ में स्वाइन फ्लू के 5 नए मामले, जानें- क्या हैं लक्षण और बचाव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को स्वाइन फ्लू के 5 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,128 हो गई है. इसके अतिरिक्त डेंगू और चिकनगुनिया के भी एक-एक मामले सामने आए हैं. सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील रावत ने मंगलवार को बताया कि स्वाइन फ्लू के 5 नए मरीज सामने आए हैं. सभी मरीजों का इलाज घर पर ही जारी है. उन्होंने बताया कि केजीएमयू के नेहरू अस्पताल के डॉ. विनोद को डेंगू होने की शिकायत मिली है. इसके अलावा राजाजीपुरम निवासी अब्दुल रज्जाक को चिकनगुनिया हुआ है. दोनों का घर पर ही इलाज चल रहा है.
क्या हैं स्वाइन फ्लूू के लक्षण
इस बीमारी में 100 फॉरेन हाइट तक बुखार, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ, फ्लू होना, खांसी आना, कमजोरी, नाकबंद होना, उल्टी और दस्त आने की भी शिकायत हो सकती है.
कैसे करें बचाव
फ्लू के शिकार लोगों को आराम करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा से तरल पदार्थ पीना चाहिए. बिना डॉक्टर के सलाह के कोई दवा नहीं लेनी चाहिए. हाथों को कम से कम 45 सेकेंड तक साबुन से धोएं. खांसते और छींकते समय नाक और मुंह को ढक कर रखें.