देहरादून में अब तक 49 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ रोजाना संक्रमितों की मौत भी हो रही है। प्रदेश में अब तक हुई कुल मौतों में अकेले देहरादून जिले में 49 प्रतिशत मरीजों ने दम तोड़ा है। चार मैदानी जिलों में 94 प्रतिशत मौत हुई है। जबकि नौ पर्वतीय जिलों में छह प्रतिशत संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश का एक मात्र चमोली जिले में अभी तक एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में 20 सितंबर तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 500 पार हो चुका है। हालांकि प्रदेश की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम है। राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है और प्रदेश की 1.20 प्रतिशत है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 246 संक्रमितों की मौत हुई है। देहरादून की मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत है। जबकि नैनीताल में 96 मरीजों की मौत हुई है, यहां मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की हुई कुल मौत में देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैैनीताल में 94 प्रतिशत मौतें हुईं है। नौ पर्वतीय जिलों में 32 संक्रमितों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *