महिला होमगार्ड के बेटे की पिटाई से मौत का मामला, थानेदार सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित
इटावा: इटावा जिले में निरीक्षण के नाम पर एक युवक की पुलिस की कथित पिटाई से हुई मौत के मामले में आरोपी थानेदार समेत चार पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र में इटावा-कानपुर राजमार्ग पर एक अक्तूबर को कमल शंखवार (23) होमगार्ड्स में कार्यरत अपनी मां ऊषा देवी को रोजाना की तरह बाइक से भूलपुरा गाँव ले जाने के लिए खड़ा था. इसी दौरान थाना के पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल का निरीक्षण करते वक्त उसकी पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
कृष्ण ने कहा कि ऊषा देवी की शिकायत की जांच के बाद थानेदार अमित कुमार, सिपाही धर्मेन्द्र, बृजेन्द्र तथा उनके वाहन चालक आरिफ को निलम्बित कर दिया गया. पुलिस आगे की औपचारिक कार्रवाई कर रही है.
News Source: khabar.ndtv.com