मकान की छत गिरी : मलबे में दबकर चार लोगों की मौत
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामकोट थानाक्षेत्र के गोकुलपुर मोहल्ले में मकान की छत गिरने से एक परिवार के चार सदस्यों की दबकर मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये. मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने आज बताया कि बंसी के मकान की दूसरी मंजिल पर कल रात अचानक छत गिर गयी . उस समय कमरे में सात लोग सो रहे थे. रामकोट थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि सीताराम (21), राम आसरे (19), पीयूष (12) और नैमिष (8) की मलबे में दबकर मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये. घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.