कांग्रेस के 4 बड़े दिग्गज नेता एक मंच पर जुटे
देहरादून । लंबे समय के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के 4 दिग्गज नेता एक मंच पर दिखे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्षों की बैठक में एक साथ एक मंच पर दिखे. उत्तराखंड कांग्रेस में यह वह दुर्लभ तस्वीर है जो वर्षों बाद दिखी है और जिसकी उम्मीद कांग्रेस के हितैषी बारंबार करते रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के चार गुटों के नेता माने जाने वाले इन चारों नेताओं ने दावा किया कि पार्टी एकजुट है और सब मिलकर 2022 की चुनौती जीतेंगे. क्या यह उत्तराखंड के राजनीतिक समीकरण बदलने की आहट है?उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी और खेमेबाजी चरम पर है. माना जाता है कि इसी की वजह से 2017 में कांग्रेस मात्र 11 सीटों पर सिमट गई और लोकसभा के चुनावों में पार्टी अपना खाता तक नहीं खोल पाई. शायद यही वजह है कि राजनीति के गलियारों से खबरें सामने निकल कर आती हैं कि उत्तराखंड कांग्रेस के चार बड़े नेता अलग-अलग गुट बनाकर बैठे हुए हैं और यह गुटबाजी कांग्रेस के लिए जानलेवा साबित हो रही है।कांग्रेस को पंचायत चुनाव से लेकर निगमों के चुनावों तक में खासा नुकसान हुआ है और पार्टी एंटी-इनकमबेंसी का कोई फायदा नहीं उठा पाई. माना जा रहा है कि अब कांग्रेस नेता जानते हैं कि अगर इस समय कांग्रेस एकजुट नहीं हुए तो शायद वर्ष 2022 के चुनाव से सत्ता पाने की कांग्रेस की आस पूरी नहीं हो पाएगी।