लैंसडाउन क्षेत्र में बढ़े 3300 मतदाता
लैंसडौन, । विधानसभा क्षेत्र लैंसडौन में वर्ष 2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार 3300 मतदाता बढ़ गए हैं। वर्ष 2017 में लैंसडौन विधानसभा में कुल 80728 मतदाता थे। इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 83 हजार 428 हो गई है।
एआरओ स्मृता परमार ने बताया कि निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने को तीन तहसीलोें के 134 पोलिंग बूथ वाली विधानसभा को सात जोन और 23 सेक्टरोें में बांटा गया है। विधानसभा में 17 मतदेय स्थल ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां चुनाव कराने को पोलिंग पार्टी को सड़क से मतदेय स्थल तक 04 से 13 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी। धुमाकोट तहसील का पांड पोलिंग बूथ सर्वाधिक दूरी का पोलिंग बूथ है, जहां सड़क मार्ग के बाद पोलिंग पार्टी को 13 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी। धुमाकोट तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले मतदेय स्थलों राजकीय प्राथमिक विद्यालय पांड के लिए 13 किमी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुंड, कमंदा, कोटा पिंजोली, चौवाड़ा, कोटा, राजूहा तिमली, के लिए आठ किमी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय किनाथ, प्राथमिक विद्यालय कालीलांगू के लिए छह किमी, जीआईसी बाड़ाडांडा, प्राथमिक विद्यालय नाला, अपोला, खुटिड़ा के लिए पांच किमी, कमंडई, संगलिया पल्ला और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ेथ मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदान कर्मियों को चार किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी।