पर्यटन नगरी मसूरी में 60 सहित प्रदेशभर में कोरोना के 328 नए मरीज, 05 की मौत
देहरादून। राज्य में मंगलवार को कोरोना के 328 नए मरीज मिले और पांच की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 66005 हो गई है जबकि 60429 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसर मंगलवार को अल्मोड़ा में नौ, बागेश्वर में 11, चमोली में सात, चम्पावत में 12, देहरादून में 130, हरिद्वार में 29, नैनीताल में 23, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में 25, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में 19, यूएस नगर में 27 जबकि उत्तरकाशी जिले में 18 मरीजों में कोरोना वायरस की पहचान हुई है।मंगलवार को सिनर्जी अस्पताल में एक, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो, एम्स ऋषिकेश में एक, मिलिट्री अस्पताल पिथौरागढ़ में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कोरेना संक्रमण के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1080 हो गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 3955 मरीजों का इलाज चल रहा है।जबकि 60429 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 12 हजार से अधिक मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 11 हजार से अधिक की रिपोर्ट आई जबकि 15 हजार से अधिक लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 5.83 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 91.55 प्रतिशत है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या महज दस रह गई है।