31 अगस्त तक नई चुगान नीति अस्तित्व में आयेगी: नवप्रभात
देहरादून,। खनन मंत्री नवप्रभात ने कहा कि राज्य की नई चुगान नीति इस माह के अंत तक अस्तित्व में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के दिशा में वे काम कर रहे हैं।विधानसभा में आयोजित पत्रकार वार्ता में खनन मंत्री नवप्रभात ने कहा कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राज्य की नई चुगान नीति तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। 31 अगस्त तक नई चुगान नीति अस्तित्व में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि 2007 तक प्रदेश में कभी भी अवैध खनन की बात सामने नहीं आई। उसके बाद ही अवैध खनन की बात सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। 2015 के बाद राज्य में केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप खनन हो रहा है। राज्य सरकार की श्रेणी में दो उपखनिज खड़िया व सिलिका आते हैं। उन्होंने कहा कि रीवर वेस्ट मैटेरियल (आरवीएम) से रीवर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी जुड़ा है। आरवीएम की आय का एक भाग रीवर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए दिया जाता है। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक राज्य की नई चुगान नीति अस्तित्व में आ जाएगी। नई चुगान नीति से नदियों से होने वाले भूकटाव को रोका जा सकेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इससे राजस्व का बड़ा स्रोत विकसित होगा। खनिज को खनिज में ले जाएंगे और जो खनिज नहीं है उसे पर्यावरण फ्रेंडली में ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाई जाएगी। जिन कारणों से अवैध खनन होता है उन कारणों को वे आइडिन्टीफाई कर चुके हैं। इसके लिए काफी हद तक विभागीय कमियां जिम्मेदार हैं।