उत्तराखंड में मिले कोरोना के 31 मरीज, अबतक 1816 संक्रमित, 24 की मौत
देहरादून/ उत्तराखण्ड। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई है। वहीं 24 घंटे में एक कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। इस बीमारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या उत्तराखंड में अब 24 हो गई है। रविवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, उत्तराखंड में फिलहाल कोरोना के 705 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 1078 लोग उपचार के बाद पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं।आज आए संक्रमितों में सबसे अधिक देहरादून से 11 नए मरीज सामने आए हैं जबकि टिहरी में नौ, हरिद्वार में पांच, उत्तरकाशी में तीन व चमोली, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में एक-एक व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इस बीच, एम्स ऋषिकेश में एक और कोरोना संक्रमित ने दम तोड दिया जिसके बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों का आंकडा 24 तक पहुंच गया है।