प्रदेशभर में 25 नए कोरोना के मरीज मिले, 2127 हुए संक्रमित
देहरादून । उत्तराखंड में आज कोरोना के 25 नए मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्ख अब 2102 बढ़कर 2127 पहुंच गई है। मरीजों में वायरस की पुष्टि होने के बाद अब विभाग संदिग्धों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करने में जुट गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 25 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। 25 मरीजों में से सबसे ज्यादा 11 मरीज अल्मोड़ा जिले में मिले हैं। जबकि, हरिद्वार में 07, देहरादून में 04 और टिहरी में तीन मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। विभाग की मानें तो आज 1350 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि,अभी तक 43,438 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए विभाग ने आज 1315 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। अगर संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो संदिग्धों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।चिंता की बात है कि प्रदेशभर में 663 एक्टिव कोरोना के केस हैं। जबकि अबतक 26 मरीजों की जान जा चुकी है।