प्रदेश में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून, । उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में पांच जिलों में 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 10 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 180 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 9057 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। आठ जिलों बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, देहरादून में सबसे ज्यादा 19, अल्मोड़ और चमोली में एक-एक, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में दो-दो संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344148 हो गई है। इनमें से 330401 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7407 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.28 प्रतिशत दर्ज की गई है। सरकार की ओर से शुरू किए हर घर दस्तक सर्वे में कोरोना टीकाकरण भी जोड़ दिया गया है। जिसमें टीकाकरण न लगवाने वालों की सूची बनाकर विभाग को भेजने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर टीके लगा रही है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों को लगाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के टीकों की जानकारी जुटाने के लिए हर घर दस्तक सर्वे 2021 किया जा रहा है। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगाए जाने वाले टीकों की जानकारी एक प्रपत्र में भरनी है। इसमें जिनको टीके लगे हैं उनका भी विवरण भरा जा रहा है और जिनको नहीं लगा उनका भी। अब इसमें कोरोना टीकाकरण का सर्वे भी जोड़ दिया गया है। ऐसे लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है। जिनको आज तक पहला ही टीका नहीं लगा है। साथ ही उनको भी ढूंढा जा रहा है, जिनका समय पूरा हो चुका है। मगर दूसरी डोज नहीं लगवाई है। डोज न लगवाने वालों की सूची तैयार कर आशा कार्यकर्ता विभाग को दे रहे हैं। जिसमें दो दिनों बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *